महासंघ ने कन्यादान मे किया सहयोग

अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ बिहार इकाई ने दरभंगा जिला के चुनाभट्टी निवासी ममता देवी के पुत्री नंदनी कुमारी की विवाह मे आर्थिक सहयोग चेक द्वारा प्रदान किया, एव दहेज़ मुक्त विवाह की सराहना की, विदित हो कि नंदनी की पिता की मृत्यु 4 माह पहले दिल्ली मे हो गया था उस वक्त भी अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ बिहार प्रदेश ने आर्थिक सहयोग देकर मदद किया था , अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ रक्तदान,दहेज़ मुक्त विवाह बच्चे की शिक्षा की प्रती समाज को मदद एव जागृत करती है, जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र मंडल के अध्यक्षता मे, मौक़े पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजदेव मंडल ने दहेज़ मुक्त पर सचिव डा.अमरजी कुमार ने शिक्षा पर महासचिव संजय मंडल ने विकाश पर,डा सिनोद मंडल ने स्वास्थय पर,डा मनोज गौतम ने सरकारी लाभ पर,सुनील मंडल ने आर्थिक पर प्रभारी उमनाथ मंडल ने सगठन पर अमित मंडल, ने अपना विचार रखे, राजेंद्र मंडल दरोगा जी शम्भू मंडल,हरिओम मंडल, दिलीप मंडल बलराम,नवल मंडल यादी उपस्थित थे