आठवीं की छात्रा का मैथिली राम भजन मचा रहा धूम
पटना 13/01/2023
देश ही नहीं गाँव-गाँव में राम भजन इन दिनों अलग-अलग अंदाज में धूम मचा रहा है।इसी कड़ी में सरायरंजन की बेटी जिंदगी मिश्रा का गाया मैथिली रामभजन भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।क्लास आठ की छात्रा जिंदगी ने अपने अनुज भविष्य के साथ मिलकर इस गाने का बोल तैयार किया है।प्रशंसकों ने गाने के बोल और गायिका की सुमधुर आवाज़ को इसकी खाशियत बताया वहीं मिथिला में इसकी खासी लोकप्रियता देखी जा रही है। बाजितपुर मेयारी निवासी शिक्षाविद डॉ रणधीर कुमार मिश्र एवं प्रो अप्सरा मिश्र की सुपुत्री जिंदगी को जिले के लोगों द्वारा बधाई दिया जा रहा है।