यूनियन आरसेटी समस्तीपुर में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
यूनियन बैंक आरसेटी समस्तीपुर में महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
यूनियन आरसेटी समस्तीपुर में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। मोके पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पी.के.सिंह ने दीप प्रज्वलित कर ब्यूटी पार्लर प्रोग्राम का शुभारंभ किया और उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है । उन्होंने बताया कि जो ब्यूटी पार्लर को व्यवसायिक रूप में आगे बढ़ना चाहते हैंं उन्हें बैंकों द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार रूप से बताया ।
मौके पर एफएलसीसी श्री मृत्युंजय किशोर ठाकुर एवं फैकल्टी श्रवण कुमार झा ने उद्यमिता का विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे मे जानकारी दी गई| इस मौके पर कार्यालय सहायक अलका शर्मा ,डोमेन स्किल ट्रेनर गयात्री देवी, समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे |