जातीय राजनीति के फन को कुचल दिया इस चुनाव परिणाम ने -राष्ट्रीय प्रवक्ता सवर्ण मोर्चा
दिल्ली: अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. राम किशोर चौधरी ने कहा कि जातीय राजनीति के फन को कुचल दिया इस चुनाव परिणाम ने। विगत कुछ दिनों से जातीय राजनीति को तूल देने की जो कोशिश हो रही थी उसे तीन राज्यों के चुनाव परिणाम ने नाकाम कर दिया।मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता इसके लिए बधाई का पात्र है।इन तीनों राज्यों की जनता ने समझदारी का परिचय देते हुए देश की राजनीति को नई दिशा देने का कार्य किया है।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण मोर्चा इस जनादेश का स्वागत करती है साथ ही जात की राजनीति करने वालों को आगाह करते हुए अपील करती है कि देश को नब्बे के दशक में ले जाने की नाकाम कोशिश न करे।