यूनियन आरसेटी की महिला उद्यमी योजना के 30 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
समस्तीपुर 07-11-2023
यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) समस्तीपुर द्वारा चलाए जा रहे महिला वस्त्र निर्माण का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त की इसमें महिलाओं से संबंधित वस्त्र निर्माण जैसे फ्रॉक, सलवार, सूट, ब्लाउज , बच्चों के पेंट- शर्ट, महिला टेलरिंग एवं सिलाई मशीन के रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन लोगों को रोजगार करने हेतु वित्तीय लेनदेन, बाजार प्रबंध, समय प्रबंधन, रिस्क लेने की क्षमता, बैंकिंग एवं सफल उद्यमी में होने वाले गुना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। संस्थान द्वारा जिन महिलाओं का बैंक खाता नहीं था उन लोगों को बैंक द्वारा खाता भी खुलवाया गया।
समापन के मौके पर संस्थान के निदेशक श्री राजीव कुमार ने कहां की प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप में एक नई ऊर्जा जागृत होनी चाहिए और स्वयं का स्वरोजगार कर समाज में आप अपनी पहचान बना सकते हैं । महिलाएं सशक्त होगी तो हमारा समाज भी सशक्त होगा और हमारा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ेगाl
इस अवसर पर संस्थान के संकाय श्रवन कुमार झा, डोमेन स्किल ट्रेनर कुमारी अलका, कार्यालय सहायक अलका शर्मा एवं कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थेl