स्वरोजगार से ही दूर होगी बेरोजगारी
यूनियन बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में गाय पालन एवं वर्मी कंपोस्ट पर 10 दिवसीय निशुल्क सफल प्रशिक्षण के उपरांत मंगलवार को सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर निदेशक श्री राजीव कुमार ने बताया कि किसानों को खेती के अलावे कम लागत पर नियमित आय के लिए गाय पालन लाभकारी होगा एवं उद्यमिता विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक विजिलेंस श्री शशिकांत तिवारी सर के उपस्थिति में अभ्यर्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ दिलाया गया। शशिकांत सर ने कहा की सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है,भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने लोगों को बैंक के एटीएम आदि के उपयोग करने में बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में भी जानकारी दी एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।इस मौके पर फैकल्टी श्रवण कुमार झा , कार्यालय सहायक अलका शर्मा,डोमेन स्कील ट्रेनर कुमारी अलका आदि मौजूद थे।