के के पाठक का नया आदेश : 3 सालों से विभाग में जमे कर्मियों की जिले में लगेगी….
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
PATNA : बिहार में जबसे शिक्षा विभाग का जिम्मा के के पाठक जैसे आईएएस ऑफिसर के हाथों में दिया है तबसे इसमें सुधार को लेकर हर रोज कोई न कोई नया फरमान जारी किया जा रहा है। इतना ही नहीं इन फरमानों को नहीं मानने वाले स्टाफ और पदाधिकारी पर क्विक एक्शन भी लिया जा रहा है। जिसके बाद शिक्षा विभाग में एक बात आम हो चली है कि एक्शन में पाठक टेंशन में स्टाफ और पदाधिकारी। इसी कड़ी में अब पाठक ने एक और नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक़ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड में तीन साल या इससे भी अधिक समय से कार्यरत जो पदाधिकारी और कर्मी हैं, उनको जिलों में भेजा जाएगा।