बाप रे बच गई जान खुले नाले में गिरी कार जान बचाकर भागे सवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला खुला रहने से हमेशा खतरा बना रहता है.अगल-बगल के बच्चों पर सबसे अधिक खतरा बना रहता है
पटना 10 अगस्त 2023:
राजधानी पटना के शिवपुरी में खुले नाले में रात में एक कार जा गिरी.सुबह होते ही जब लोगों की आँख खुली तो नाले में गिरे कार को देखकर मोहल्ला वासियों की भीड़ जुट गई.हालांकि कार सवार अपनी जान बचाने में सफल रहे. रात में ही किसी तरह से नाले से निकलकर कार सवार भाग खड़े हुए.गाड़ी के समीप दर्जनों बीयर के खाली कंटेनर मिले जिसको कबाड़ी वाले लेकर गए.
किन्तु इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये.लोगों की माने तो आधे अधूरे ढंके नाले की वजह से यह घटना हुई.स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला खुला रहने से हमेशा खतरा बना रहता है.अगल-बगल के बच्चों पर सबसे अधिक खतरा बना रहता है.लेकिन प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है. एक ओर पटना को स्मार्ट शहर बनाने का मुहिम चल रहा है दूसरी ओर खुले नाले मुँह चिढ़ा रहा है.