तीस दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का समापन ,प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2023/07/IMG-20230721-WA0048-1024x461.jpg)
यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में शुक्रवार को 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन हो गया l मौके पर प्रशिक्षओं को अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पी. के. सिंह एवं संस्थान के निदेशक श्री राजीव कुमार ने प्रमाण पत्र दिया ।प्रशिक्षण में कुल 32 महिलाएं शामिल हुई।प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 जून से 21 जुलाई तक चला। इसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से प्रशिक्षणार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल ड्रेस, सलवार सूट, पटियाला, पंजाबी, बेबी फ्रॉक, सहित कई अन्य कपड़े सिलाई के प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कौशल विकास और बाजार प्रबंधन सहित ऑन स्पोर्ट मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस रोजगार को महिलाएं अपने घर से ही खोल सकती है। इसके लिए कम पूंजी और सीमित जगह की जरूरत होती है। इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुद्रा लोन लेकर अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकते हैं।
मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक पी के सिंह ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से बताएं। इस मौके पर फैकेल्टी से श्रवन कुमार झा , कार्यालय सहायक अलका शर्मा, एफ एल सी सी श्री मृत्युंजय किशोर ठाकुरआदि मौजूद थे