सरकार हर कदम सहयोग के लिए तत्पर है
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2023/05/IMG-20230529-WA0016-1024x1365.jpg)
सरायरंजन/समस्तीपुर:आज दिनांक 29/05/2023 को बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय के प्रांगण में जिला उद्योग केन्द्र समस्तीपुर के सौजन्य से स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत स्टार्टअप पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुनील कुमार ने स्टार्टअप से सम्बंधित विस्तृत जानकारी छात्रों को दिया. उन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की सहूलियत प्रदान किए जा रहे हैं जिसका लाभ उठाकर न सिर्फ बेरोजगारी दूर हो सकता है बल्कि समाज और राज्य भी समृद्ध हो सकता है.
वहीं कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सरकार नई स्टार्टअप नीति के तहत उद्यमियों के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए कृतसंकल्पित है.
इससे पूर्व बीआरकेसी के संस्थापक एवं सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रामकिशोर चौधरी ने अतिथियों को चादर प्रदान कर स्वागत किया.उन्होंने छात्रों से कहा कि अब वक्त बदल गया है.उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बनने का वक़्त आ गया है, सरकार सहयोग करने के लिए आपके द्वार खड़ी है. अब जॉब प्रोवाइडर बनने का समय आ गया है. इस अवसर पर प्राचार्य जय शंकर ठाकुर, शिक्षक प्रतिनिधि अमित ठाकुर, प्रशान्त ठाकुर, विक्रान्त ठाकुर, राजीव रंजन, राजकुमार चौधरी,मनोज कुमार मिश्र, सशिभूषन पण्डित सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.