पुत्र ने पिता को चाकू गोदकर की हत्या
MAY 28, 2023
बचाने गए भतीजा-भतीजी को किया घायल
पालीगंज से श्यामनन्दन सिंह की रिपोर्ट
खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के मेरा गांव में पुत्र उपेंद्र मिस्त्री ने अपने 80 वर्षीय पिता श्री मिस्त्री को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वही 25 वर्षीय भतीजी चांदनी कुमारी व 19 वर्षीय भतीजा रौशन कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया । घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया । घटना की सूचना मिलते ही खिरीमोड़ पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घटना के अभियुक्त उपेंद्र मिस्त्री को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना में प्रत्युत चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है।घटना के बाद पंकज कुमार पिता स्व अखिलेश मिस्त्री के बयान पर खिरीमोड़ थाने में कांड संख्या 73/23 दर्ज कर करवाई की जा रही है।यह जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मेरा गांव निवासी श्री मिस्त्री के दो पुत्र उपेंद्र मिस्त्री व अखिलेश मिस्त्री थे। अखिलेश व पुतोहु की पूर्व में मृत्यु हो गई थी।मृत्यु के उपरांत अखिलेश मिस्त्री दो बच्चे एक पुत्री व एक पुत्र साथ श्री मिस्त्री रह कर लालन पालन किया था। कमाकर पोती को शादी भी कर दी।जिसको लेकर श्री मिस्त्री के पुत्र उपेन्द्र मिस्त्री को ईर्ष्या थी। श्री मिस्त्री काफी थक चुका था ।जिससे नाराज उपेन्द्र मिस्त्री हमेशा झगड़ा किया करता था। इसी क्रम में रविवार को उपेन्द्र मिस्त्री ने अपने बृद्ध पिता 80 वर्षीय श्री मिस्त्री पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वही बचाव करने पहुंचे अपनी भतीजी अखिलेश मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी व 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।