E-News Bihar

Latest Online Breaking News

कपिलदेव नारायण सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शिवहर/तरियानी :आज दिनांक 5 मई 2023 को तरियानी प्रखंड के गंगाधर्मपुर गांव में महान शिक्षाविद एवं कुशल प्रशासक डॉ कपिल देव नारायण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित हजारों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित होकर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया. श्रद्धांजलि सभा का उद्घाटन कपिल देव बाबू की स्मृति में बने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ0 प्रो0 कमलदेव नारायण सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का इस धरा पर अवतरण विरले ही होता है. आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें याद करते हैं और नमन करते हैं तथा नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी करते हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री समीर कुमार साँई ने कहा कि इस द्वितीय पुण्यतिथि में एकत्रित होकर एक महान व्यक्तित्व को न सिर्फ याद करते हैं बल्कि उनसे प्रेरणा भी ग्रहण करते हैं कि कैसे एक व्यक्ति गांव से उठकर आगे बढ़ता है और समाज में सबके लिए प्रिय बन जाता है. वही स्मृति सभा को विशिष्ट अतिथि बिहार विकास मिशन के युवा मिशन निदेशक नवीन कुमार सिंह, शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया.

वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके योगदान को याद किया तथा नई पीढ़ी के लिए उसे अनुकरणीय बताया. इस अवसर पर इंडियन बैंक लखनऊ के अंचल प्रमुख श्री प्राणेश कुमार, प्रो0 सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला पार्षद मनीष कुमार, समाजसेवी नीरज कुमार सिंह पप्पू, शशिभूषण प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, रमेश कुमार, मुकेश कुमार,प्राणेश, एवं दोनों पुत्र इंजीनियर पंकज कुमार सिंह एवं इंजीनियर पवन कुमार सिंह सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!