बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा को संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवदगीता
बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा को बीजेपी नेता संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवदगीता, संगठन कार्यों की दी जानकारी
बिहार भाजपा के सह प्रभारी और गुजरात विधान सभा के भावनगर से पूर्व विधायक श्री सुनील ओझा के सात दिवसीय दौरे पर पटना पहुँचने के उपरांत बीजेपी बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।इससे पूर्व श्री मिश्र ने सह प्रभारी श्री ओझा का वृंदावन वाले पवित्र अंग्वस्त्रम से स्वागत अभिनंदन भी किया।मुलाकात के दौरान गीता वाले बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्र ने सह प्रभारी श्री सुनील ओझा को घर- घर गीता, जन-जन गीता अभियान की विस्तृत जानकारी दी।श्री मिश्र ने श्री ओझा को सामाजिक एवं धार्मिक कार्य की जानकारी साझा करते हुए बताया की विगत 3 वर्षों में 1.25 लाख से ऊपर निःशुल्क श्रीमद्भगवगीता बिहार समेत भारत के कोने-कोने में सप्रेम भेंट किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले और पर्दे के पीछे से कार्य करने के लिये जाने जाने वाले सुनील ओझा जी को भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्र ने संगठन से जुड़े अपने पक्ष को भी रखा।