E-News Bihar

Latest Online Breaking News

कैबिनेट ने दरभंगा एम्स शोभन में मिट्टी भराई के लिए राशि की स्वीकृति दी

नीतीश मंत्रिपरिषद् के  बैठक में आठ एजेंडों पर लगी मोहर

पटना.18 अप्रैल 2023:आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 11 एजेंडों पर निर्णय लिए गए। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिवए डाॅ0 एस0 सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गृह विभाग ;आरक्षी शाखा के अंतर्गत बिहार पुलिस के पी०टी०सी० प्रशिक्षण उत्तीर्ण सिपाही रैंक के पुलिस अधिकारियों को अन्य राज्य की तर्ज पर अनुसंधान की शक्ति प्राधिकृत करने की स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग के ही तहत राज्य में हो रहे यौन शोषण से संबंधित आपराधिक घटनाओं में मृतक की पहचान स्थापित करने बच्चों की चोरी अदला.बदली एवं पितृत्व मातृत्व के मामले की जाँच के उद्देश्य से बिहार राज्य में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाए मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में डी०एन०ए० प्रशाखा का एक.एक यूनिट स्थापित करने के लिए राजपत्रित अराजपत्रित कोटि के अंतर्गत कुल 14  पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।

सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत श्री अशोक कुमार तत्कालीन सब जज.सह. ए०सी०जे०एम०ए मधुबनी वर्तमान में निलंबित मुख्यालय मधेपुरा के अंतर्गत को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

परिवहन विभाग के अंतर्गत मोटरयान संशोधन अधिनियम 1988 के आलोक में दिनाक.01/04/2022 से लागू नए प्रावधानों को प्रभावी बनाने के लिए बिहार मोटरगाड़ी नियमावली 1992 में आवश्यक संशोधन करने एवं मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा.165 सह पठित धारा.176 के अंतर्गत बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण गठन एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम.तृतीय चरण के अंतर्गत अधीन कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग संकाय के अंतर्गत नियोजित सहायक प्राध्यापकों का दिनांक. 01/04/2023 से 31/03/2024 ;एक वर्ष तक तथा भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी संकाय के अंतर्गत नियोजित सहायक प्राध्यापकों का दिनांक.01/04/2023 से 30/09/2023 छः माह तक अथवा अभियंत्रण महाविद्यालयों में उक्त संकाय में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो राज्य योजना के अधीन परियोजना के अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के ही तहत बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 ;बिहार अधिनियम 20- 2021 की धारा 29 की उपधारा 1 के प्रावधान के आलोक में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद् की अनुशंसा के आधार पर बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय पटना के प्रथम परिनियम की स्वीकृति दी गई।

वित्त विभाग के अंतर्गत 2.5 प्रतिशत बिहार जमींदारी उन्मूलन क्षतिपूरक बंध.पत्र को भारतीय रिजर्व बैंक से वित्त विभागए बिहार सरकार को हस्तगत करने एवं वित्त विभागए बिहार सरकार को इसके प्रबंधन हेतु नोडल विभाग एवं सचिवालय कोषागारए सिंचाई भवन को इसका नोडल कोषागार बनाये जाने की स्वीकृति दी गई।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य प्रोटोकाॅल संवर्ग के विभिन्न कोटि के पन्द्रह पदों के सृजन एवं बिहार प्रोटोकाॅल सम्वर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के ही तहत दानवीर भामाशाह की जयंती प्रति वर्ष 29 अप्रील को पटना स्थित पुनाईचक पार्क में स्थापित उनके प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत सात निश्चय कायर्क्रम अंतर्गत पटना जिला में स्थापित एवं संचालित बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालयए बख्तियारपुर के लिए निःशुल्क हस्तान्तरित अतिरिक्त 5 ;पांचद्ध एकड़ भूमि पर अतिरिक्त प्रशासनिक.सह. अकादमिक ब्लाॅकए बालिका छात्रावासए आॅडिटोरियम का निर्माणए परिसर विकासए फुटबाॅल मैदान का विकास एवं फर्नीचर तथा चहारदीवारी के निर्माण कार्य हेतु कुल रू 4972ण्78 लाख ;उनचास करोड़ बहतर लाख अठहतर हजार रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृतिदी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत दरभंगा जिलान्तर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दरभंगा की स्थापना एवं विकास हेतु बहादुरपुर अंचल अंतर्गत एकमी.शोभन बायपास सड़क पर मौजा. बलियाए थाना नं०.120.2 में विभिन्न खाता खेसरा में कुल .189.17 एकड़ में अवस्थित भूखण्ड में आवश्यकतानुसार मिट्टी भराई कर समतलीकरण करने हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लि० पटना से प्राप्त प्राक्कलन के अनुरूप रूपये तीन अरब नौ करोड़ उनतीस लाख उनसठ हजार मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!