बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने 2 लाख 61 हजार करोड़ का बजट किया पेश
बिहार के विकास को लेकर सरकार का सदन में बयान, विकास की गति के हिसाब से बिहार तीसरे नंबर पर: विजय कुमार चौधरी
पटना 1 मार्च 2023: डॉ आर के मिश्र
महागठबंधन की सरकार का पहला बजट
मंत्री विजय चौधरी ने सदन में पेश किया. बजट में 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो पिछले वर्ष के 2 लाख 37 हजार करोड़ से अधिक है. इस बजट में जॉब, शिक्षा, कृषि पर सरकार का मुख्य रूप से फोकस है.बिहार के वित्त मंत्री ने बंपर बहाली का एलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन के साथ 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी,
स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली,
44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी.
उन्होंने सदन को बताया कि बिहार की कई योजनाओं का अनुकरण देश में हो रहा है, हर घर नल योजना बिहार में 2016 में लागू हुआ, जबकि केंद्र ने इसे 2019 में अपनाया, जीविका और हर घर बिजली योजना, जल जीवन हरियाली योजना को केंद्र ने लागू किया, केंद्र सरकार को हमलोगो को बधाई देना चाहिए.
वित्त मंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना का प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है, दूसरा चरण भी समय पर पूरा होगा इसपर 500 करोड़ रुपए होंगे खर्च.उन्होंने कहा कि बिहार में 8 से 10 पंचायत के बीच पंचायतों में पशु अस्पताल का निर्माण होगा.बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रो में 1379 छोटे स्वास्थ्य केन्द्रो का निर्माण होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.दलहन और तिलहन विकास मिशन की स्थापना की जाएगी जबकि लेमन ग्रास की खेती के लिए मिलेगी मदद. वहीं मखाना और मधु के लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
बजट पेश करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि- हमें बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है ये हमारा हक भी है. हम अपने सीमित संसाधन में औरों से तेज गति से बढ़ रहे हैं, फिर भी हम गरीब रह जाते हैं. इसी लिए तो संविधान में विशेष प्रावधान किया गया है.