E-News Bihar

Latest Online Breaking News

कोसी विकास प्राधिकरण के गठन के पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने कहा

फ़ाइल फोटो

काफी पहले से बिहार सरकार इसको लेकर गंभीर

फाइल फोटो

कोसी विकास प्राधिकरण के गठन के पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल की नदियों से बिहार में बाढ़ आती है। इससे सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित होता है। थोड़ा सा यू0पी0 के हिस्से को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा बिहार ही प्रभावित होता है। नेपाल से बिहार का बहुत पुराना संबंध रहा है। स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की सरकार में जब हम मंत्री थे उस समय सभी पाटिर्यों के लोगों ने इसको लेकर बैठक की थी। उसी समय इस मामले पर सहमति बनी थी। जब भी नेपाल के अधिकारी यहां आये हैं तो हम उनसे रिक्वेस्ट करते रहे हैं कि इसको लेकर कार्य होने दीजिए लेकिन यह नहीं हो पा रहा है। काफी पहले से बिहार सरकार इसको लेकर गंभीर है। हमलोग नेपाल के अधिकारियों से कहते रहे हैं कि पानी को नेपाल में कंट्रोल कीजिएगा तो इससे आपका ही फायदा होगा। नेपाल का पानी बिहार में नहीं आये इसको लेकर भारत सरकार भी कार्य करने को काफी पहले से तैयार थी। अभी थोड़ा बहुत ही काम हुआ है। नेपाल के पानी से बिहार प्रभावित नहीं हो इसको लेकर कार्यनहीं हुआ है। हाइकोर्ट ने इस मामले में ठीक ही कहा है। वर्ष 2002 में ही स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी ने काम करवाया था। हमलोग इसको लेकर तभी से लगे हुए हैं लेकिन अभी तक नेपाल में कोई काम नहीं हुआ है। जितना जल्द यह काम पूरा होगा उतना ही बिहार के लिए अच्छा होगा। इसकी निगरानी के लिए हमारे इंजीनियर वहां पर हमेशा रहते हैं। नेपाल सरकार अगर हमलोगों की बात मान लेती तो उत्तर बिहार बाढ़ से बहुत कम प्रभावित होता। नेपाल सरकार अगर इसको लेकर काम नहीं करेगी तो हमलोग अपनी तरफ से अपने इलाके में कार्य करेंगे। छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा ताकि नेपाल से आने वाले पानी से बिहार का कम से कम क्षेत्र प्रभावित हो। इसको लेकर हमलोग लगे हुए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!