मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद जिले की समीक्षात्मक बैठक की
पटना, 13 फरवरी 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में समाहरणालय स्थित योजना भवन में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सांसद, विधान पाषर्दगण एवं विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव शामिल हुए।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/कुशल युवा कायर्क्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर अफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर अफ एक्सीलेंस की स्थापना एवं मत्स्य संसाधन के विकास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कपूर्री ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना जिन वार्डों में फंक्शनल नहीं है उसका काम 15 मार्च तक पूर्ण करें। इसमें विलंब न हो। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाएं, इसके मामले पेंडिंग न रहें। औरंगाबाद में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा पारा मेडिकल संस्थान के भवन का निमार्ण कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार ठीक से कराएं और ताकि लोग इसके बारे में जान सकें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण तथा सम्पूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी न छूटे इसका ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। लोगों को कम दर में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। लोग बिजली का दुरुपयोग न करें। बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
समीक्षा बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सांसद श्री महाबली सिंह, विधान पाषर्दगण, विधायकगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर0एस0 भट्टी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वपना जी मेश्राम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के पचात् पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद की यात्रा अच्छी रही है। यहां पर काफी अच्छा काम हुआ है। सभी लोगों की समस्याएं भी हमलोगों ने सुनी है। इसको लेकर चर्चा भी हुई है। पहले भी हमलोग औरंगाबाद आते रहे हैं। कोरोना के बाद आज फिर से आने का मौका मिला है। हमने सभी चीजों को देखा है। समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। सड़क से लेकर सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर लोगों ने जानकारी दी है। समस्याओं के समाधान को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। विभागों के अधिकारी इसको देखेंगे और इसका समाधान करायेंगे।
औरंगाबाद में मेडिकल कलेज की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कलेज खुले। इसको लेकर हमलोग कोशिश कर रहे हैं। आपलोग चिंता मत कीजिए। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है। हमलोग लड़कों और लड़कियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं