उपलब्ध संसाधनों के साथ हम करें भविष्य का निर्माण: प्राचार्य डॉ . राजकिशोर
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2023/02/IMG-20230203-WA0000-1024x769.jpg)
सेमिनार में उपस्थित प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण
कुमोद प्रसाद गिरि
० अभियंत्रण महाविद्यालय में सेमिनार का हुआ आयोजन
समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरायरंजन प्रखण्ड के नरघोघी स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर में विगत 1 फरवरी को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप पर सेमिनार का अयोजन किया गया। इसमें सभी बैच के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य महोदय डा• राजकिशोर तुगनायत ने छात्रों से बातें की और उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं को बताया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि किस तरह से हम लोग नए आईडिया पर काम कर कर सकते हैं और किस तरह से मौजूदा संसाधनों का उपयोग कर हम अच्छा कर सकते हैं? उन्होंने छात्रों को अनुशासन में रहने और ड्रेसिंग सेंस को इंप्रूव करने पर ज़ोर दिया ।
![](http://enewsbihar.in/honodig/uploads/2023/02/IMG-20230203-WA0000.jpg)
उसके बाद कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्रवण कुमार जो की बिजी मैकेनिक्स के फाउंडर हैं, उन्हों ने छात्रों से बातें की। उन्होंने छात्रों को बताया कि कम्युनिकेशन स्किल्स पर सबसे जादा फोकस करना चाहिए , जिसके लिए लिटरेचर पढ़ना सबसे जादा जरूरी है। इसके बाद उन्होंने स्टार्टअप के बारे में बताया कि स्टार्टअप को कैसे शुरू कर सकते हैं ? शुरुआत में क्या क्या दिक्कतें आती हैं और उनका समाधान कैसे करें? स्टार्टअप के बाद उन्होंने जॉब के बारे में बातें की ।जॉब पाने के लिए क्या क्या चीजें हैं जो की जरूरी हैं। इसी के साथ उन्होंने विदेश में हायर एजुकेशन की संभावनाओं और उसके लिए कौन कौन से विभिन्न एग्जाम की जरूरत है और जर्मनी जापान जैसे देशों में फ्री में कैसे एजुकेशन पा सकते हैं , इन सबके बारे में बताया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं इस बात का आश्वासन दिया कि इस बार संस्थान से कम से कम 100 छात्रों का प्लेसमेंट करवाएंगे।
मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य डा• राजकिशोर तुगनायत, संस्थान के टी• पी• ओ• ऑफिसर प्रो• तनमय कुमार, बिजी मैकेनिक के कोफाउंडर धनंजय कुमार और पंकज कुमार सहित संस्थान के पूरे छात्र –छात्राये मौजूद थे।