राजभाषा हिंदी में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान

समस्तीपुर : आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंथन सभागार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्व मध्य रेल ,समस्तीपुर में आयोजित की गई , जिसमें समस्तीपुर शहर के केंद्र सरकार के समस्त कार्यालय/ उपक्रम /बीमा एवं बैंक इत्यादि सदस्य कार्यालय के रूप में उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ,क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर के क्षेत्र प्रमुख श्री समीर साईं द्वारा की गई । कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ,पूसा से कुलपति, डॉ० पुण्यव्रत सुविमलेन्दु पांडे एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल एवं राजभाषा विभाग ,गृह मंत्रालय से उपनिदेशक महोदय श्री निर्मल दुबे उपस्थित थे । नराकास की बैठक में समस्तीपुर शहर से कुल 22 कार्यालय के कार्यालय प्रधान, उनके प्रतिनिधि एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में राजभाषा हिंदी में बेहतर कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ शाखाओं/कार्यालयों को सम्मानित भी किया गया । इस बैठक में नराकास ,समस्तीपुर की गृह- पत्रिका *नराकास मिथिला दर्पण* के प्रथम अंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर की छमाही गृह-पत्रिका *यूनियन मिथिलांचल* का विमोचन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव सह राजभाषा प्रभारी प्रीति प्रिया द्वारा किया गया ।