अंशुल होम्स के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह को संजीव मिश्र ने गीता दैनन्दिनी भेंट किया
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2023/01/IMG-20230106-WA0046.jpg)
पटना,6 जनवरी, 2023। अंशुल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, प्रखर समाजसेवी और क्रिकेट समेत विभिन्न खेलों के प्रोमोटर श्री राहुल सिंह को ‘श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान’ के संस्थापक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत अभिनंदन कर 2023 की गीता-दैनन्दिनी सप्रेम कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इससे पूर्व संजीव मिश्र द्वारा अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह को गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम करते हुए गीता-जयंती का मोमेंटो भी समर्पित किया गया।
इस दौरान दोनों के बीच घर घर गीता- जन जन गीता अभियान के साथ बिहार में क्रिकेट समेत अन्य खेलों की प्रगति के साथ कई समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। श्री मिश्र के साथ मौजूद समाजसेवी एवं पत्रकार बिपिन भारती ने भी राहुल सिंह को नये साल की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।