पालीगंज में पियक्कड़ों और बेचने वालों की सामत
पालीगंज:2/1/2023 नववर्ष पर दारु बेचने और पीने वालों के बीच रंग में भंग डाल दिया।पालीगंज के उत्पाद अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने जगह-जगह रेड मारते हुए 6 पियक्कड़ और 11 बेचने वालों को गिरफ्तार कर पीने पिलाने वालों के बीच हड़कम्प मचा दिया।गौरतलब है कि नव वर्ष के अवसर पर जश्न मना रहे शराबियों एवं कारोबारियों को पालीगंज अनुमंडल के उत्पाद विभाग के अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई जगह जगह छापेमारी अभियान करते हुए किया गया जिसमें करीब ड़ेढ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। छापामारी जारी है। अभय कुमार मिश्रा ने बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पीने पिलाने वाले सुधर जाएं नही तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बतातें चलें कि ये वही अभय कुमार मिश्रा हैं जिन्हें अरवल में बेहतरीन कार्य के लिए पिछले वर्ष मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ था।