E-News Bihar

Latest Online Breaking News

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से नीतीश कुमार ने की भेंट


पटना 30 दिसम्बर 2022

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बोधगया स्थित तिब्बतियन मोनेस्टी में बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा जी से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने परम पावन दलाई लामा जी को अंगवस्त्र एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। परम पावन दलाई लामा जी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं भगवान बुद्ध की पेंटिंग भेंट की और आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं परम पावन दलाई लामा जी के बीच करीब आधा घंटा तक अध्यात्म एवं बौद्ध धर्म पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने वैशाली में निमार्णाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा होने पर उसके उद्घाटन के लिए परम पावन दलाई लामा जी से आग्रह किया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई।
मुलाकात के पश्चात् मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर बोधगया में पूजा अर्चना कर राज्य की सुखए शांति एवं समृद्धि के लिए भगवान बुद्ध से कामना की।


इस अवसर पर वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी,कृषि मंत्री श्री कुमार सवर्जीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ड0 एस0 सिद्धार्थ, आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबरे,आई0जी0 गया प्रक्षेत्र श्री एम0आर0 नायक, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी गया डा0 त्याग राजन एस0एम0ए वरीय पुलिस अधीक्षक गया श्रीमती हरप्रीत कौर, बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य सचिव श्री नंगजेय दोरजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यगणए भंतेगण एवं विभिन्न देशों से आये बौद्ध धमार्वलंबी और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इन दिनों बड़े पैमाने पर श्रद्धालु यहां आते हैं भ्रमण करते हैं और दर्शन करते हैं। लोगों को यहां उपदेश मिलता है। यह एक परंपरा है। यहां के डी0एम0 भी एक.एक चीज को देख रहे हैं कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। लोगों को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हम हर बार यहां आते हैं। हमारी यात्रा शुरू होनेवाली है। उस दौरान भी हम यहां आएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही दुःख की बात है। रात में ही उनका निधन हुआ हालांकि सुबह जब मैं उठा तब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने इस पर शोक जताया है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!