नप चुनाव परवान पर, मुख्य पार्षद प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
अनुज प्रिया को अच्छा रिस्पांस मिलने से उनके समर्थक गदगद
नरपत गंज से धर्मेन्द्र धीरज
नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। 28 दिसम्बर को मतदान होना है, लिहाजा जनसंपर्क तेज हो गया है। इसी कड़ी में जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह चेयरमैन प्रत्याशी अनुज प्रिया को अच्छा रिस्पांस मिलने से उनके समर्थक गदगद हैं। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि प्रायः सभी के सभी चेयरमैन प्रत्याशी यही कहते हैं कि उनका मुकाबला अनुजप्रिया से ही है।
इधर, श्रीमती प्रिया के समर्थक विजय पासवान, अमीन उद्दीन, महेंद्र पासवान, शाबीर, मासूम, शम्भू, सुनील, शंकर बहरदार, गुणेश्वर, गिरानंद, महेश, रामानंद, गंगा, गुरुदेव, दीपचंद, हीरालाल, अरुण, राजू, शिवनंदन, दिलीप, राजनंदन, लक्ष्मी, देवानंद, केलु, कलालनन्द, प्रभात, रमेश आदि का कहना है कि अनुजप्रिया का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। बहरहाल, चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे हुए हैं। नरपतगंज में चेयरमैन सीट को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है। यहां से कौन बाजी मारेगा यह तो अभी समय के गर्भ में है, लेकिन अनुजप्रिया की माने तो वही एक मात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पक्ष में धर्म-मजहब से ऊपर उठकर मतदाता मतदान करेंगे।
वहीं मुख्य पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अनुज प्रिया ने बताई कि अगर जनता मालिक के आशीर्वाद जीतती हूं तो जीत के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, नाला, सड़क, पानी, साफ-सफाई, हर व्यक्ति को पक्का मकान, शौचालय उपलब्ध कराने, सड़क किनारे लगा रहे फुटकर दुकानदारों के लिए शेड निर्माण कराकर बाजार को व्यवस्थित करने सहित नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं के निदान सक्रिययता से करूंगी। जिसमें हर वर्गों के साथ मिलकर व भाईचारे सहित हर क्षेत्र में विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सबसे खास बात ये है कि मेरे ससुर ई विनोद पासवान अवकाश प्राप्त इंजीनियर है, जिनका अनुभव भी मुझे निर्माण कार्य मे सहायक होगा।
बहरहाल कौन बनेंगे जनता के चहेते और किसे मिलेगा ताज ये तो 30 दिसम्बर को हीं तय हो पायगा।