सरायरंजन में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद संघ की बैठक में नौ सदस्यीय कमिटी का हुआ गठन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/12/IMG-20221224-WA0028-1024x576.jpg)
सरायरंजन :सरायरंजन नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की बैठक झखड़ा गांव में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में नौ सदस्यीय कमिटी का गठन किया । बैठक को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए एक समू ह की जरूरत होती है ।इसके लिए नौ सदस्यीय का गठन करना पड़ा है । इस गठन में प्रधान संरक्षक के पद पर सुशील कुमार राय एवं अध्यक्ष पद के लिए नीरज कुमार झा बनाए गए । इसके बाद उपाध्यक्ष सीता कुमारी, महासचिव पूनम देवी एवं सरवर इमाम , सचिव रंजीत पासवान, संयुक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष बॉबी चौधरी , संगठन प्रभारी कविता चौधरी एवं मिडिया प्रभारी सरवर इमाम तंजीम को बनाया गया है ।
बैठक में पूर्व उप प्रमुख अजीत कुमार झा , पूर्व पंसस सदस्य कुमार विश्वनाथ ,बैजनाथ झा, चन्देश्वर झा , मंटून कुमार दा, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।