शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रशिक्षण में संकुल आधीन 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्य हुए शामिल
सरायरंजन (के गिरि)24/12/2022 : प्रखंड के गंगापुर स्थित मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ । प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन संचालक अखिलेश ठाकुर एवं प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया ।
इस प्रशिक्षण में संकुल आधीन 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्य शामिल थे । यह प्रशिक्षण गणेश कुमार एवं शिवनंदन राय के द्वारा दिया गया । मौके पर संजीव कुमार झा, दिनेश कुमार चौधरी ,संजू कुमारी , अंजार अहमद , नीलम देवी ,कंचन रानी, पिंकी देवी ,सपना कुमारी आदि मौजूद रहे।