सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी करे बिहार सरकार- उपेन्द्र यादव
आज दिनांक 14 दिसम्बर 2022, बुधवार को युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने एक बयान जारी कर कहा की कल विधान सभा घेराव करने जा रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को जिस तरह पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई किया गया है वो घोर निंदनीय है, इसकी निंदा जितना भी किया जाए कम होगा, श्री यादव ने कहा की लोकतंत्र में अपना हक माँगने का अधिकार सब का है, अपने हक माँगने गए अभ्यर्थियों को श्री नीतीश कुमार जी के इशारा पर उनके पुलिस प्रशासन के द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई किया है, जिसमें दर्जनो लोग घायल हुए है जिसमें कुछ महिलायें अभियर्थी भी शामिल है, युवा रालोजपा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने का कामना करता हूँ और हम सभी अभ्यर्थियों के साथ है, आगे उन्होंने कहा की पूरे बिहार में अराजकता का माहौल हो गया है अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कटिहार में दिन दहाड़े 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है, भागलपुर के पिरपौंती में एक महिला को बोटि-बोटि काट दिया जाता है, अब नीतीश कुमार जी से बिहार सम्भल नहीं रहा है मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आगे उपेन्द्र यादव ने कहा कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा गया कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी खराब हो गई. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थी घायल हो गये सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी डाकबंगला चैराहा पर जुटे थे, रालोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तो वही पुरानी है, मगर मंत्री के बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है छात्र सरकार से सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि सातवें चरण की जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया है उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वह लाठी डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं सिर्फ उन्हें एक अद्दत नौकरी की जरूरत है।