E-News Bihar

Latest Online Breaking News

मिथिला पुत्रों ने संस्कृति संरक्षण का लिया संकल्प

दिनांक 10/11/2022 पटना से डा आर के मिश्र

पटना चेतना समिति के तत्वावधान में 69 में तीन दिवसीय विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. इस बार उदघाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. उन्होंने मैथिली भाषा की मधुरता का गुणगान करते हुए कहा कि वे भी इसे बोलने का प्रयत्न करते हैं. उन्होंने इस अवसर पर मिथिला में औद्योगिक विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की.खासकर मखाना प्रोसेसिंग उद्योग के विस्तार पर किये जा रहे सरकार के कार्यों की भी चर्चा की. इस अवसर पर उनके साथ सूबे के उद्योग मंत्री राजकुमार महासेठ भी उपस्थित थे.


वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने शिरकत करते हुए कहा कि महाकवि विद्यापति मिथिला ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश के धरोहर हैं. ऐसे में कवि कोकिल के जन्मस्थली बिस्फी को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है जिसे हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है. उन्होंने मिथिला में जल प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई प्रबंधन पर चल रहे कार्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस समस्या से निजात के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने चेतना समिति को ईद भव्य आयोजन के लिए साधुवाद दिया.


आयोजन के तीसरे दिन आनन्द उत्सव और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति की झलक हर ओर देखने को मिला.इस अवसर पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का सम्मान समिति की ओर से किया गया.


इस अवसर पर चेतना समिति की अध्यक्ष निशा मदन झा,सचिव उमेश मिश्र, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, मदन कुमार पाठक, विवेकानंद ठाकुर,पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा,पूर्व सांसद विजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे . समिति के प्रचार सचिव अनिल कुमार झा ने मिथिला में बाढ़ प्रबंधन के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा को धन्यवाद दिया. मौके पर पूनम मिश्रा की गायिकी से स्रोता मंत्रमुग्ध हुए. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!