जद यू शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में दस हजार सदस्य बनाने का संकल्प
प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमिटी के सदस्यों के बीच मनोनयन पत्र भी किये गए वितरित।
समस्तीपुर :आज दिनांक 25-9-2022 को शिक्षा प्रकोष्ठ समस्तीपुर की बैठक बी आर के सी कॉलेज मुसरीघरारी के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में समस्तीपुर के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों को सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाने का आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ रणधीर कुमार मिश्र ने कहा कि उपलब्धियों की कमी नहीं है बस उसे लोगों के बीच इमानदारी से कार्यकर्ता ले जाएं।
वही बैठक को प्रदेश महासचिव डॉ पिंकू यादव,अमरजीत सिन्हा,पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अप्सरा मिश्र,पार्टी के जिला पर्यवेक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह,कॉलेज के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रामकिशोर चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष बुधन महतो,त्रिवेणी पासवान,कमल देव सिंह, शिव कुमार चौधरी,परमानंद पांडे,अशोक झा,इफ्तार यूसुफ,बैजनाथ पासवान,सुजीत मिश्रा ,संजय कुमार सिंह ,ललित कुमार यादव ,अशोक कुमार मिश्र ,दयानंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला कमिटी के तहत प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच मनोनयन पत्र भी वितरित किए गए।इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत सरायरंजन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी ने चादर एवं पाग प्रदान कर किया।