E-News Bihar

Latest Online Breaking News

ललन सिंह बोले.. अपने पालतू ‘तोता’ पर भरोसा छोड़ दे बीजेपी

गोलीकांड की CBI जांच की मांग पर भड़की JDU, ललन सिंह बोले.. अपने पालतू ‘तोता’ पर भरोसा छोड़ दे BJP

17-Sep-2022

PATNA : बेगूसराय गोलीकांड की जांच पर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है। बीजेपी ने कहा है कि उसे बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए गोलीकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए। बीजेपी की इस मांग पर जेडीयू ने हमला बोला है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि बेगूसराय की पुलिस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है और बीजेपी के लोगों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के लोग अपने पालतू तोता(सीबीआई) पर भरोसा करना छोड़ दें।
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस बेगूसराय गोलीकांड की पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है। एडीजी और बेगूसराय एसपी ने पूरे तथ्यों के साथ मामले का खुलासा किया है। जो लोग भी गोलीकांड में शामिल थे वे सभी लोग पकड़े गए हैं और उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ललन सिंह ने कहा कि सीबीआई, एनआईए और ईडी किसका तोता है यह देश का बच्चा-बच्चा जानता है। अपने पालतू तोता से जांच कराने के लिए कोई क्यों कहेगा। जिन लोगों ने इस साजिश को रचा उन्हें शायद डर है कि वे पकड़े न जाएं। इसमें अगर कोई साजिश हुई है तो पुलिस इसकी भी जांच करेगी। ललन सिंह ने कहा कि प्रेस को संबोधित करते हुए एडीजी ने कहा था कि गिरफ्तार लोगों ने कहा है कि उनसे यह काम कराया गया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी मामले की जांच सिर्फ अभियुक्त के बयान के आधार पर नहीं होता है। अभियुक्त के बयान को दूसरे साक्ष्यों के साथ मिलाया जाता है तब जाकर जांच पूरी होती है। पूरे मामले की जांच चल रही है बीजेपी के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गोलीकांड में शामिल एक-एक अपराधी पकड़े जाएंगे। बीजेपी के लोग बिहार की पुलिस पर भरोसा करें और अपने तोता पर भरोसा करना छोड़ दें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!