टमटम पर सवार हो नामांकन को निकले प्रत्यासी समर्थक लोगों में दिखा उत्साह
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/09/IMG-20220916-WA0063-1024x576.jpg)
■सारण से अनुज प्रतिक
दिघवारा स्थानीय प्रखंड में आसन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्यासी एवं प्रत्यासी समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।नामांकन कराने जाने वाले प्रत्यासी एवं उनके समर्थक अपनी तरह तरह की नामांकन यात्रा निकाल रहे हैं। कोई औटो से तो कोई चार चक्के वाहन के साथ सोनपुर नामाकन दाखिल करने पहुँच रहे है। शुक्रवार को दिघवारा बाजार में उस वक्त लोगो के बीच कौतूहल उतपन्न हो गया जब अचानक दिघवारा नगर मुख्य पार्षद प्रत्यासी नीतू देवी के महिला समर्थक एवं प्रत्यासी के पति टमटम पर सवार होकर दिघवारा से सोनपुर नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निकले। टमटम पर दिघवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रत्यासी नीतू देवी के पति प्रमोद कुमार सिंह के साथ उनके समर्थक सवार थे।वही उनके पीछे पीछे कई ऑटो पर सवार होकर उनके सहयोगी एवं समर्थक चल रहे थे।यह अनोखी यात्रा नगर पंचायत के सैदपुर बुचचे बाबा मठिया परिषर से शुरू होकर गया बाजार सैदपुर अनन्त मिर्जापुर चकनूर से होकर दिघवारा मुख्य बाजार होते हुए अम्बेडकर चौक से आगे तक गई।लोगो मे इस टमटम पर सवार प्रत्यासी समर्थक को लेकर खासा चर्चा हो रहा है।