बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम नीतीश कुमार एक्शन में

फाइल फोटो
बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम नीतीश कुमार आए एक्शन में,DGP और CS से मिले

बिहार में बेगूसराय गोलीकांड पर सीएम नीतीश एक्शन में है. गोली कांड मामले में DGP ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. DGP ने पूरे मामले की जानकारी सीएम को दी. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने DGP से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी.बाद में नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी को सरकार पर बड़ा हमला करने का मौका मिल गया है.
बेगूसराय शूटआउट की टाइमलाइन

मंगलवार को क्या हुआ ?
शाम 05:00 बजे – बछवाड़ा थाना क्षेत्र में नीतीश कुमार नाम के शख्स को गोली मारी
शाम 05:03 बजे – बछवाड़ा क्षेत्र में ही गौतम कुमार को गोली मारी
शाम 05:15 बजे – तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास विशाल सोलंकी को गोली मारी
शाम 5:20 बजे – तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर दीपक कुमार को गोली मारी
शाम 5:30 बजे – फुलवडिय़ा थाना के बगडराहाडीह गांव के पास रोहित कुमार को गोली मारीशाम 5:34 बजे – फुलवड़िया के पीपरा देवस के पास चंदन कुमार की गोली लगने से मौत
शाम 5:40 बजे – चकिया ओपी के मल्हीपुर गांव में जितो पासवान जख्मी
शाम 5:41 बजे – मल्हीपुर गांव के पास अभिषेक कुमार जख्मी
शाम 5:46 बजे – थर्मल पावर स्टेशन के पास भरत यादव, प्रशांत कुमार रजक रंजीत यादव जख्मी
कल शाम – एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाईं
कल शाम – बिहार पुलिस मुख्यालय ने आसपास के जिलों को किया अलर्ट
कल शाम – भाजपा ने किया बेगूसराय बंद का आह्वान किया। कल शाम – भाजपा की ओर से गिरिराज सिंह,अश्विनी चौबे,सुशील कुमार मोदी, रजनीश कुमार,विजय कुमार सिन्हा आदि नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला।