पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में मची अफरा तफरी

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का उद्भेदन भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर मौके से फ़रार हो जा रहे हैं।
ताज़ा मामला पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदरगली में सामने आया है। जहाँ बांके राय के कूचा के पास राहुल कुमार नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दिया। युवक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
जबकि घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। वहीँ गोली लगने से जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है की मौके से पुलिस गोली बरामद किया है। हालाँकि युवक को किस वजह से गोली मारी गयी है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।