नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का हुआ उदघाटन
बी आर के सी के इस अध्ययन केंद्र पर कुल 105 विषयों की होगी पढ़ाई
सरायरंजन प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा स्थित बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मण्डल श्रीमती किरण पांडेय एवम् संजय कुमार द्वारा उक्त महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। विदित हो कि उक्त महाविद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी विषयों के अध्ययन केंद्र संचालित किए जायेंगे। जिसमे करीब 105 विषयों की पढ़ाई होगी । साथ ही इस महाविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर में पास व प्रतिष्ठा की पढ़ाई पूर्व से संचालित है।
गौरतलब है कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के इस कॉलेज से संचालित होने पर ना केवल इलाके के लोगो को लाभ होगा बल्कि आस पास के जिले खास कर वैशाली, दरभंगा ,बेगूसराय, मधुवनी ,मुजफ्फरपुर एवम् खगड़िया जिले के छात्रों के लिए भी यहां अध्ययन करना सुलभ हो सकेगा । इससे पूर्व आगत अतिथियों को चादर – पाग देकर अध्यक्ष एवम् सचिव ने मिथिला रीति से सम्मानित किया ।
मौके पर कॉलेज के संस्थापक व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ रामकिशोर चौधरी, प्राचार्य डॉ जय शंकर ठाकुर, सचिव विभा चौधरी ,प्रो (डॉ)रणधीर मिश्रा, प्रो अप्सरा मिश्रा,पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार चौधरी कॉर्डिनेटर शिव कुमार चौधरी, राजीव रंजन, राज कुमार चौधरी, आदि मौजूद रहे।