E-News Bihar

Latest Online Breaking News

आत्मनिर्भर बिहार बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होंगे एस सी-एस टी उद्यमी

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित एस सी-एस टी संवर्ग के 80 प्रशिक्षणार्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

समस्तीपुर 23/06/2022
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत
एससी-एसटी उद्यमियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण उपरांत उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक नवल किशोर ने उद्यमियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिला उद्योग केन्द्र हर परिस्थिति में उद्यमियों के साथ खड़ा रहेगा. समस्तीपुर आने वाले समय में औद्योगिक मानचित्र पर प्रमुखता से दिखेगा.

आर सेटी समस्तीपुर के निदेशक अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उद्यमी जिला ही नहीं बल्कि देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.समस्तीपुर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अर्जुन पंडित ने कहा कि सरकार की इस योजना के बूते आत्मनिर्भर बिहार और आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना साकार करने में काफी मदद मिलेगा.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाता है. वहीं फैकल्टी डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि यह योजना सूबे के आर्थिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा.मोटिवेटर कुंदन कुमार राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से नये कैरियर का आगाज होने जा रहा है न कि प्रशिक्षण की समाप्ति किसी अंजाम को परिलक्षित करता है.

इस अवसर पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहनी, सुजीत कामत, सीए धीरज कुमार, अविनाश कुमार,राजीव कुमार ने भी समापन समारोह को संबोधित किया. मौके पर संजीत पासवान, अरुण कुमार दास, अजीत रजक, कविता कुमारी, रंगीला कुमारी, प्रीति सोनी , सरिता कुमारी,स्नेहा सुमन, श्वेता कुमारी, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, विमलेश कुमार, अनुज कुमार सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!