E-News Bihar

Latest Online Breaking News

महाप्रबंधक के स्थानांतरण पर भाव बिहवल हुए उद्यमी

समस्तीपुर के जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक के स्थानांतरण से उद्यमियों में मायूसी

दिनांक 12/06/2022

समस्तीपुर: जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक श्री विनय कुमार मल्लिक के स्थानांतरण पर उद्यमियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनके स्थानांतरण को लेकर उद्यमियों में एक तरफ नाराजगी थी तो दूसरी तरफ मायूसी भी छाई हुई थी.जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने सम्मान सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों का विभाग में स्थानांतरण का सिलसिला लगा रहता है इसके लिए उद्यमी को मायूस या उदास होने की जरूरत नहीं है. उनकी हर संभव मदद हम करते रहेंगे. जब भी जरूरत हो तो हमें फोन कर मार्गदर्शन ले सकते हैं. उन्हें कभी भी हम अपनी कमी महसूस नहीं होने देंगे.

वहीं प्रशिक्षक डॉ आर के मिश्र ने कहा कि श्री विनय कुमार मल्लिक ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में कई अविस्मरणीय कार्य किये. उन्होंने मल्लिक जी द्वारा आम और खास के भेद को मिटा देने वाले कार्य की बृहत चर्चा की.वही प्रशिक्षक कुन्दन कुमार राय ने सम्बोधित करते हुए कि मल्लिक जी समस्तीपुर के उद्यमियों के मनमस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ दिया है.वहीं डी आई सी पर महिला उद्यमी ने भी उनके कार्यकाल की सराहना की. कई उद्यमियों ने भी फूल माला बुके गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया.

मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, अर्जुन पंडित, धीरज कुम, युवा समाजसेवी सह पत्रकार सुदर्शन कुमार चौधरी, मनोज कुमार, ऋतुराज आनंद, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, डॉ जीपी सिंह प्रदीप कुमार,अप्सरा मिश्र, राजेश कुमार, मनोज कुमार मिश्र, यमुना कुमार, मोहम्मद जावेद, अमित राजा, रोमा कुमारी, प्रेरणा झा के साथ दर्जनों युवा, महिला उद्यमी मौजूद थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!