किराये के भवन से खुद के आशियाने में जाएगा आरसेटी समस्तीपुर
कल्याणपुर में नये भवन के निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
समस्तीपुर:1/06/2022
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा उद्यमियों के लिए आने वाला दिन और सहूलियत भरा होगा.अब प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के लिये आवासन की सुविधा देने में कोई कठिनाई नहीं होगी. क्योंकि आरसेटी समस्तीपुर अब किराये के भवन से निकलकर खुद के घर में जाएगा. दरअसल बुधवार को जिले के कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में यूनियन बैंक के तहत संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. यूनियन बैंक रांची के आंचलिक महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी, यूबीआई समस्तीपुर के क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार साँईं एवं समस्तीपुर के उप समाहर्ता विनय कुमार राय, कल्याणपुर प्रखंड के वीडियो एवं सीओ ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंचलिक महाप्रबंधक श्री सारंगी ने कहा कि यूनियन बैंक इस जिला के हर एक व्यक्ति के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा.वहीं क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार साईं ने कहा कि जिले में कृषि और कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. यूनियन बैंक आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में निवेश में सहायता प्रदान करेगा.
इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत समस्तीपुर के एलडीएम पी के सिंह, आर सेटी के निदेशक अशोक कुमार ने किया जबकि मंच संचालन अंजनी कुमार ने किया. मौके पर धीरज ख़रगा, सुजीत कुमार, जितेंद्र चौधरी सुनील कुमार, अभिमीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, विकास कुमार, मोहम्मद सफी, कल्पना कुमारी, अमित कुमार, धीरज कुमार ,डॉक्टर आर के मिश्र, प्रोफेसर अप्सरा मिश्र,कुंदन कुमार राय, श्रवण झा, अलका वर्मा, मनोज कुमार मिश्र,अभिनव प्रकाश, मृत्युंजय ठाकुर, शशि भूषण पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
वहीं आंचलिक प्रबंधक श्री ज्ञान रंजन सारंगी ने यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का भी भ्रमण किया जहां उन्होंने बैंक के विजन से संबंधित विभिन्न तथ्यों से सभी शाखा प्रबंधकों को अवगत कराया एवं भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया.