आरसीपी सिंह को राज्यसभा के लिए जदयू ने किया बेटिकट
बिहार की राजनीति पर क्या होगा इसका दूरगामी असर ?
झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को जदयू भेजेगा राज्यसभा
पटना 29/05/2022
बिहार की राजनीति में आज फिर नीतीश कुमार ने एक निर्णय लेकर सबको चौका दिया. विगत कुछ दिनों से आरसीपी सिंह को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे नीतीश कुमार ने उस पर निर्णय लेकर विराम लगा दिया. बिहार से जदयू की ओर से राज्यसभा के लिए आर सी पी सिंह के बदले खीरू महतो पर भरोसा जताया गया है.अब इस निर्णय के बाद जदयू के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह कयास लगाये जाने लगे हैं.
नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि उनके कद को जिसने भी मापने का प्रयास किया वह गच्चा खा गया. अब तक के राजनीतिक करियर में नीतीश कुमार ने भलीभांति यह सिद्ध किया है कि कोई व्यक्ति उनके रहते दल से बड़ा खुद को न समझे.यही कारण है कि आज आरसीपी सिंह जैसे करीबी को भी बेआबरू होना पड़ा है.
पहले अनिल हेगड़े और अब खीरू महतो को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लेकर जदयू ने बिहार से अलग कर्नाटक और झारखंड में भी पांव पसारने का निर्णय लिया है. अनिल हेगड़े और खीरू दोनों ही जदयू के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. किन्तु यदि किसी व्यक्ति को बड़ा कद हासिल है तो इसके पीछे भी तो नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं. बहरहाल आने वाला वक़्त ही बताएगा कि आरसीपी सिंह की राजनीति किस करवट बैठेगी.किन्तु इतना तो तय हो गया है कि जदयू में आनेवाला कु दिन हलचल भड़ा हो सकता है.