केन्द्र सरकार ने घटाए तेल-गैस के दाम
मोदी सरकार ने आखिरकार महंगाई से परेशान जनता को थोड़ी राहत दे ही दिया. केन्द्र सरकार ने आज आधी रात से पेट्रोल के मूल्य में टैक्स सहित साढ़े नौ रुपये की कटौती की घोषणा की है वहीं डीजल के दाम में सात रुपये की कटौती का एलान किया. सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वालों को प्रति सिलिंडर 200 रुपये का सब्सिडी देने की भी घोषणा की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार से भी आह्वान किया है कि जनता को अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश करनी चाहिए. अब गेंद राज्य सरकार के पाले में है. आने वाला वक़्त ही बताएगा कि राज्य की सरकारें जनता को अपने तरफ से क्या राहत पहुंचाती है.