आरसेटी में 30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन

समस्तीपुर 20/05/2022
यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में शुक्रवार को 30 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राज्य नियंत्रक आरसेटी श्री के.के. सिंह एवं आरसेटी निदेशक श्री अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस मोके पर राज्य नियंत्रक आरसेटी श्री के.के. सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग ,वित्तीय साक्षरता,उधमिता विकास के साथ-साथ सफल उद्यमी बनने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगीl
इस मौके पर निदेशक श्री अशोक कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा आदि लोग मौजूद थे।