बड़ी खबर: लालू-राबड़ी के ठिकानों पर सीबीआई का रेड
खबर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सुबह से ही सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची और जांच कर रही है।
विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली उसके अनुसार करीब सीबीआई की टीम में महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। टीम में करीब 10 लोग शामिल हैं। सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के मुख्य दरवाजे पर पहुंची और जबरन अँदर प्रवेश कर गई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड में हुई धांधली को लेकर सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है। पटना के अलावे सीबीआई की टीम अन्य 17 जगहों पर भी छापेमारी कर रही है।