बेरोजगारी दूर करने का सबसे बड़ा विकल्प स्वरोजगार है

समस्तीपुर:17/05/2022 यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 15 दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई .
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया श्री पी.के.सिंह, जीएम डी.आई.सी श्री विनय कुमार मलिक,आरसेटी के निदेशक श्री अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के.सिंह, ने कहा कि
उद्योग विभाग द्वारा दस-दस लाख रुपए की ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, प्रशिक्षण उद्यमी में काफी उत्साह है इस प्रशिक्षण के बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर के सभी 20 प्रखंड अलग-अलग उद्योग धन्धो के स्थापना से नए रोजगार सृजन होगा.
इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 लोगों को उद्योग से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा . संस्था के निदेशक श्री अशोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग ,वित्तीय संस्था ,परियोजना रिपोर्ट, उधमिता विकास के साथ-साथ सफल उद्यमी बनने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर एलडीएम ऑफिस से प्रबंधक विकास कुमार, फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, धीरज कुमार, कुन्दन कुमार राय, कार्यालय सहायक अलका शर्मा आदि मौजूद थे.