E-News Bihar

Latest Online Breaking News

सुपौल:बाढ़ पूर्व समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

सुपौल(प्रतिनिधि)

कौशल कुमार,जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में टी0सी0पी0 भवन, सुपौल में संभावित बाढ़ 2022 की पूर्व तैयारी के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सुपौल, सिविल सर्जन, सुपौल, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, सुपौल, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, सुपौल, कोशी प्रहरी, के सचिव अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग, वीरपुर(बराज अंचल-वीरपुर), कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, सुपौल, वीरपुर, कार्यपालक अभियंता, शीर्ष कार्य प्रमंडल, वीरपुर, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, पष्चिमी तटबंध, निर्मली एवं अन्य जल संसाधन विभाग के अभियंतागण, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, निर्मली, बाढ़ प्रभावित अंचल के अंचल अधिकारी, सुपौल, किषनपुर, सरायगढ़, निर्मली, मरौना, बसंतपुर आदि भाग लिये। जिला सांख्यिकी पदा0, सुपौल, जिला कृषि पदा0, सुपौल, जिला पशुपालन पदा0, सुपौल, जिला परिवहन पदा0, सुपौल भाग लिये। कमांडेंट, एन0डी0आर0एफ0 टीम, गणपतगंज, सुपौल आदि भाग लिये।
बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी, यथा-
वर्षा मापक यंत्र, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकट ग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान, तटबंधों की सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, नाव, चना, सत्तू, चुड़ा, गुड़, नमक खाद्य पदार्थ आदि की व्यवस्था, पोलीथिन सीट्स, बाढ़ शरण स्थल, सामुदायिक रसोई, मानव दवा की व्यवस्था, मोबाईल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप, पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, जेनरेटर सेट /पेट्रो मैक्स /महाजाल की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मती, नाव/लाईफ जैकेट/मोटर बोट के परिनियोजन की आकस्मिक व्यवस्था, नोडल पदाधिकारी /जिलास्तरीय टास्क फोर्स, जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र-सह-नियंत्रण कक्ष, गोताखोरों का प्रशिक्षण, समुदाय का प्रशिक्षण,राहत एवं बचाव दल का गठन, तैयारियों का अभ्यास, बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची का अद्यतनीकरण, बाढ़ पीड़ितों हेतु राशि के व्यय पर निगरानी, आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड में वर्षा मापक यंत्र उपलब्ध है एवं कार्यरत है। इस वर्ष अभी तक वर्षापात सामान्य है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचलों के संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समुहों की पहचान कर सूची तैयार कर लेने का निदेश दिया गया। सभी बाढ़ प्रभावित अंचल अधिकारियों यथा- सुपौल, किशनपुर, सरायगढ-भपटियाही, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर को बाढ़ प्रभावित पंचायतों पूर्ण एवं आंशिक के अतिरिक्त वार्डों की संख्या भी प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। बाढ़ प्रभावित पंचायतों की संख्या, आबादी एवं कृषि के दृष्टिकोण से भी चिन्हित करने का निदेश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को सरकारी एवं निजी नावों को चिन्हीकरण एवं निबंधन कराने का निदेश दिया गया। नाव पर नेमप्लेट, क्षमता लोड लाईन अंकित करने का निदेश दिया गया। बाढ़ के दौरान ससमय नाव का परवाना, लॉग बुक निर्गत करने का निदेश दिया गया। यह भी निदेश दिया गया कि जो नाव जितना दिन चलेगा उतने ही दिन का भुगतान किया जाना है। सभी अंचल अधिकारियों को लाईफ जैकेट, मोटर बोट का भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया।

एन0डी0आर0एफ0 टीम को अंचलों में उपलब्ध मोटर बोटों को जाँच कर ठीक करने का निदेश दिया गया। पानी में चलाकर देख लेने का निदेश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच आदि का अद्यतन सूची मोबाईल नम्बर के साथ तैयार कर दस दिनांे के अंदर जिला आपदा शाखा में भेजने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी तटबंध, कुनौली द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत तेरह परियोजना पर काम हो रहा है, जिसमें से चार पूर्ण हैं, शेष आठ 15.05.2022 तक पूर्ण हो जायेगा। एक योजना मिट्टी कटिंग से संबंधित है, जिसपर अभी काम चल रहा है। कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी तटबंध, निर्मली द्वारा बताया गया कि नौ योजना पर काम चल रहा है, जिसमें से सात पूर्ण हो चुका है, दो पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी अभियंताओं को सतर्क एवं तटबंधों का लगातार निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के दौरान तटबंधों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यपालक अभियंता, शीर्ष कार्य प्रमंडल, वीरपुर/ कुशहा द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत तेरह योजना में से चार पूर्ण हो गया है, शेष सभी पर सत्तर प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। तटबंध पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी बाढ़ सुरक्षात्मक सामग्रियों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया। उपलब्ध पॉलिथीन सीट्स के अतिरिक्त दस हजार पॉलिथीन सीट्स सहरसा जिला से अधियाचना करने का निदेश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशु दवा हेतु मो0-2.25 लाख रूपये का आवंटन उपलब्ध है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपलब्घ राशि से नियमानुकूल पशु दवा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को शरण स्थलों को चिन्हित एवं शरण स्थलों पर कर्मियों/पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जिला आपदा शाखा में भेजने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल को चिन्हितशरण स्थलों पर पेय जल उपलब्ध कराने हेतु चापाकल आदि सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि बाढ़ दृष्टिकोण से सभी दवायें उपलब्ध है। मेडिकल मोबाईल टीम गठित कर जिला आपदा शाखा में भेजने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को सभी आवश्यक पथों को ठीक कराने का निदेश दिया गया ताकि बाढ़ के दौरान आवागमन अवरूद्ध न हो। सभी अंचल अधिकारियों को बा़ढ प्रभावित परिवारों की सूची सम्पूर्ती पोर्टल पर अद्यतन करने का निदेश दिया गया। स्थानीय स्तर पर गोताखोर, राहत दल चिन्हित करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले तटबंधों का संयुक्त निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। उक्त जानकारी
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,सुपौल ने दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!