डॉ कपिलदेव नारायण सिंह के प्रतिमा अनावरण पर बोले मंत्री रामसूरत राय एवं नीरज कुमार सिंह
महान शिक्षाविद के जीवन से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरुरत
कपिलदेव बाबू के विरासत को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं उनके दोनों पुत्र इंजीनियर पंकज कुमार सिंह और एलडीएम पवन कुमार सिंह
तरियानी/शिवहर: तरियानी प्रखंड के गंगाधरमपुर में लोकप्रिय शिक्षाविद डॉ. कपिल देव नारायण सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय एवं पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुष्पांजलि समारोह का उदघाटन मंत्री रामसूरत राय ने करते हुए कहा कि कपिल देव बाबू जीवनपर्यन्त गरीब एवं मेधावी छात्रों को हर संभव नि:शुल्क मदद करते रहे वे महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए उनके दोनों पुत्र को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि कपिल देव बाबू के जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे मृदुभाषी तो थे हीं किन्तु एक कुशल प्रशासक भी थे। बता दें कि युगपुरुष डॉ. कपिल देव नारायण सिंह आरंभिक शिक्षा अपने गांव में ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने नवाब हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया। उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्राचार्य के पद को सुशोभित किया। जहां ये उच्च शिक्षा ग्रहण किये थे।
इनकी प्रथम नियुक्ति आर के गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी में व्याख्याता के पद पर हुई थी। उन्होंने रामेश्वर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, जीवछ महाविद्यालय मोतीपुर, नितिश्वर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, एसएनएस महाविद्यालय मोतिहारी, एमएस महाविद्यालय मोतिहारी, लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, संत प्रेम भिक्षु इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर, राज नारायण सिंह इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर, अवध बिहारी कॉलेज लालगंज, सत्येंद्र नारायण सिंह कॉलेज हाजीपुर में विभिन्न पदों पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। लगभग 20 वर्षों तक विभिन्न कॉलेज में प्राचार्य के रूप में निर्विवाद अपनी सेवा देते रहे और एक महान शिक्षाविद के रूप में अमिट छाप छोड़ कर 5 मई 2021 को इस नश्वर संसार को छोड़कर परलोक बासी हो गए। इनके दो अनमोल रत्न ई. पंकज कुमार सिंह और पवन कुमार सिंह सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत को और अधिक समृद्ध और आलोकित कर रहे हैं। विदित हो कि पंकज कुमार सिंह पेशे से अभियंता हैं, जबकि पवन कुमार सिंह समस्तीपुर जिले में लीड बैंक के प्रबंधक के पद पर रहते हुए आज जिले की आर्थिक गतिविधियां को नई ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं। कृषि प्रधान जिला समस्तीपुर को औद्योगिक मानचित्र पर लाने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। वहीं पंकज कुमार सिंह पारिवारिक बागडोर को बखूबी संभालते हुए पिता के निधन के पश्चात महंथी के आध्यात्मिक दायित्व का निर्वहन कुशलता से कर रहे हैं। कपिल देव बाबू की दो पुत्रियां शिक्षण कार्य से जुड़ कर अपने-अपने क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ रही है।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, भूतपूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, जिला पार्षद मनीष कुमार, सिंडिकेट सदस्य धनंजय कुमार सिंह, डाॅ. कमलदेव नारायण सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।मंच संचालन डॉ रणधीर कुमार मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उनके छोटे पुत्र एलडीएम ई. पवन कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर 200 लोगों के बीच साड़ी वितरण भी किया गया। मौके पर यूनियन बैंक के समस्तीपुर के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साँई, गाजीपुर क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया,प्रो. गौड़ी शंकर सिंह, आर सुमन्त कुमार,अभिनव प्रकाश, विकास कुमार, प्रकाश कुमार,चन्द्र मोहन राय, मौजे लाल राय, जवाहर राय, सत्य नारायण राय, , कामेश्वर नारायण सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, प्रो. हरिश्चन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, प्राणेश कुमार, पुष्पेश कुमार, पियुष कुमार आदि थे।