उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.रेखा कुमारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया डॉ. रामकिशोर चौधरी ने
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/04/IMG-20220429-WA0026-1024x484.jpg)
समस्तीपुर: सरायरंजन प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा स्थित बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय के संस्थापक व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. रामकिशोर चौधरी ने बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.रेखा कुमारी एवं शाखा पदाधिकारी राधा गोविंद तिवारी को बुके देकर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि उक्त महाविद्यालय को ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय द्वारा स्नातक स्तर की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों(पास व प्रतिष्ठा) में सम्बन्धन के आलोक में बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक एवं शाखा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी का स्वीकृति प्रदान करने में सहयोग सराहनीय रहा।आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के कार्यकाल में सरायरंजन शिक्षा के क्षेत्र में अदुतीय पहचान बनाई है।