अधिकारी भी उद्यमी प्रशिक्षण में जुटे हैं जी जान से

औद्योगिक क्रांति
की
अग्रदूत बनेंगी महिला उद्यमी- एल डी एम
समस्तीपुर: बिहार में औद्योगिक क्रांति की हवा चल पड़ी है.समस्तीपुर जिला भी इसमें पीछे नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से जिले में उद्यमियों का प्रशिक्षण तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में चयनित महिलाओं का प्रशिक्षण यूनियन बैंक समस्तीपुर के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. विभिन्न विषय वस्तु विशेषज्ञों के माध्यम से कुशल उद्यमी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत जिले के अधिकारी भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इस बाबत जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक पी के सिंह ने भी महिला उद्यमियों को सफल उद्यमी बनने का सूत्र

बताया. उन्होंने इस संदर्भ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए न केवल प्रेरित किया बल्कि कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं, कृषि प्रधान जिला समस्तीपुर में औद्योगिक क्रांति की अग्रदूत हैं.इनकी सफलता अन्य महिलाओं को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा देगा जिसका दूरगामी असर दिखेगा. अब महिलाओं की किसी पर निर्भरता नहीं रहेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होकर आर्थिक निर्णय लेने में और सशक्त होंगी. यह समस्तीपुर को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाएगा. उन्होंने महिलाओं को सफल व्यवसाई और सफल उद्यमी बनने के लिए शब्द और व्यवहार में संतुलन बनाने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया.
इस योजना अंतर्गत चयनित महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला में औद्योगिक क्रांति की सूत्रधार बनेंगी.उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का पहल किया है वह न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि देश के लिए भी अनुकरणीय है. महिलाएं यदि कुशलता के साथ उद्यमिता को बढ़ाती है तो राज्य एवं देश के आर्थिक विकास में यह मील का पत्थर सिद्ध होगा.
वहीं उद्योग विभाग के उपनिदेशक अलख नारायण सिन्हा ने महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और समर्पण के साथ उसे पूर्ण करने का माद्दा हो तो सफलता में संदेह नहीं होता है.
यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरसेटी के निदेशक ने विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष रखा.
प्रशिक्षणार्थियों को फैकल्टी डॉ रणधीर कुमार मिश्र,मोटीवेटर डॉ कुन्दन कुमार राय, धीरज कुमार,श्रवण झा ने भी सम्बोधित किया.