प्रशिक्षण का पंख लगाकर औद्योगिक उड़ान भरने को तत्पर हैं महिला उद्यमी
डॉ आर के मिश्र की रिपोर्ट
समस्तीपुर में महिला उद्यमियों का पहला बैच 15 दिनों का पूरा किया प्रशिक्षण
उत्साह और जोश से लबरेज महिला उद्यमी ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का लिया संकल्प
समस्तीपुर: बिहार में औद्योगिक विकास के सपने को साकार करने की दिशा में पूरा उद्योग महकमा ततपर है. मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना के तहत चयनित उद्यमियों का प्रशिक्षण जोर-शोर से जारी है. इसी कड़ी में समस्तीपुर में भी उद्योग विभाग के सौजन्य से यूनियन बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में महिला उद्यमियों का प्रथम बैच 15 दिनों का प्रशिक्षण कोर्स पूरा किया.
इस संदर्भ में समस्तीपुर के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने बताया कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लॉटरी के द्वारा चयनित 16000 उद्यमियों में से 664 उद्यमी समस्तीपुर से भी चयनित हुए हैं.उद्योग विभाग के द्वारा इनमें से चयनित महिला उद्यमियों को सर्वप्रथम प्रशिक्षित किया जा रहा है. 15 मार्च को आरम्भ हुए प्रथम बैच के 15 दिनों का प्रशिक्षण 25 मार्च को सम्पन्न हुआ है. विभिन्न ट्रेडों के लिए इन्हें कुशल उद्यमी बनने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के उपरांत आर सेटी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. आरसेटी समस्तीपुर के निदेशक अशोक कुमार ने सभी महिला उद्यमियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए शुभकामना दिया.गौरतलब है कि सभी चयनित उद्यमियों को प्रशिक्षण के उपरांत उनके व्यवसाय के हिसाब से 10 लाख तक की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी. जिनमें से आधी राशि 84 किस्तों में बिना सूद के वापस करना है.
प्रशस्ति पत्र पाकर महिला उद्यमी भी खूब उत्साहित नजर आ रही थीं.औद्योगिक विकास की दिशा में यह मौन क्रांति की झलक को प्रदर्शित कर रहा है इसमें दो राय नहीं.