बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने का एक भी मौका बेकार न जाए – सैयद शाहनवाज हुसैन

छपरा में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और सांसद राजीव प्रताप रुडी ने किया खादी मेला सह प्रदर्शनी का भ्रमण, खादी व सिल्क की खरीदारी कर बुनकरों को प्रोत्साहित किया
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी सोमवार को छपरा में चल रहे खादी मेला सह प्रदर्शनी में पहुंच गए और मेले में लगे सभी स्टॉल्स को देखने के साथ खरीदारी भी की। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के लिए बिहार की खादी का कुर्ता पायजामे का कपड़ा खरीदा तो सांसद राजीव प्रताप रुडी ने भी अपनी पत्नी के लिए दो सिल्क की साड़ियां खरीदी।
छपरा के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में चल रहे 10 दिवसीय खादी मेला सह प्रदर्शनी में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के भ्रमण के दौरान अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा नेता सच्चिदानंद राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने का एक भी मौका बेकार न जाए, उनकी ये हमेशा ये कोशिश रहती है । इसलिए सारण दौरे के दौरान उन्होंने मौका निकालकर खादी मेला सह प्रदर्शनी का भ्रमण किया और सांसद राजीव प्रताप रुडी के लिए उनकी पसंद का कुर्ता पायजामे का कपड़ा खरीदा।
खादी मेला सह प्रदर्शनी में सारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप ने भागलपुर सिल्क खादी समिति और नाथ नगर ग्राम उद्योग समिति द्वारा तैयार भागलपुरी सिल्क की दो साड़िय़ां खरीदी।
राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि बिहार की खादी हमेशा से उन्हें बहुत पसंद है और शाहनवाज जी का धन्यवाद करते हैं कि उनकी पसंद का खादी का कपड़ा उन्होंने भेंट किया है।
उद्योग विभाग बिहार राज्य खादी ग्रामउद्योग बोर्ड, पटना के सौजन्य से राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दिनांक 04-3-2022 से 13-03- 2022 तक खादी मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के लगभग सभी जिलों से 40 खादी संस्थाओं एवं 10 हस्तशिल्प संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया है ।