स्वरोजगार के लिए प्रेरक बन रहा है समस्तीपुर का आर-सेटी
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/02/IMG-20220224-WA0037-1024x768.jpg)
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 459 प्रतिभागियों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया जिसमें से 405 महिला हैं.
समस्तीपुर 25-02-2022
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समस्तीपुर के यूनियन बैंक का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महती भूमिका निभा रहा है. कोरोना संकट से बुरी तरह से पीड़ित जिले की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने की दिशा में इस संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2021 22 में जबरदस्त प्रदर्शन कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को 35 महिला प्रतिभागियों को संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. स्वरोजगार करने के लिये दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण देकर संस्थान ने महिला प्रतिभागियों को न केवल स्वरोजगार प्रारंभ करने योग्य बनाया बल्कि उन्हें कई महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियों के संदर्भ में जागरूक भी किया.10 दिवसीय इस प्रशिक्षण में साथ सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों स्तर पर विभिन्न ट्रेड से संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.खास बात यह है कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान भोजन भी दिया जाता है.
प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जीविका के 5 समूहों से यह प्रशिक्षणार्थी आई थी. उन्होंने बताया कि 2021-22 में संस्थान के द्वारा कुल 15 बैच में 459 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनमें 405 महिलाएं थी.अर्थात महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.आगे से संस्थान आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है.इस अवसर पर फैकल्टी उमानाथ झा, एस एन झा एवं एफ एल सी मृत्युंजय ठाकुर भी उपस्थित थे।