चारा घोटाला के एक और मामले में लालू दोषी करार
रांची-चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू समेत 75 आरोपियो को दोषी करार दिया। लालू यादव के सजा की बिंदू पर 21 फरवरी को सुनाया जाएगी सजा।
सजा के दिन लालू का कोर्ट में रहना जरूरी। 35 लोगों को तीन साल से कम की सजा। जगदीश शर्मा और धुव्र भगत को तीन साल की सजा हुईं हैं जबकि नंद किशोर प्रसाद और अशोक कुमार यादव को भी तीन साल की सजा मिली है।