पूर्व विधायक ने पटना एम्स के इलाज पर उठाए सबाल
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/01/IMG-20220128-WA0006-1024x1032.jpg)
उच्च शिक्षा के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा-दुर्गा प्रसाद सिंह
समस्तीपुर : उजियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र को गत महीने में पटना एम्स के डॉ.सुभाष द्वारा मस्तिष्क जाँच कर गलत रिपोर्ट दिया गया, जब अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह मशविरा लेकर अन्यत्र जाँच कराया गया तो पटना एम्स द्वारा किए गए जाँच को संदेहास्पद स्थिति देखकर मस्तिष्क का ऑपरेशन नहीं किया गया, वरना विधायक पुत्र अभिज्ञान सत्यम को वेवजह मस्तिष्क का ऑपरेशन कर दिया जाता, इसलिए पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह ने डॉ सुभाष को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता डॉ राम किशोर चौधरी द्वारा कानूनी कार्यवाही शुरू कर उक्त डॉक्टर से दो सप्ताह के भीतर स्पस्टीकरण मांगा गया